तीन राज्यों के विस चुनाव में बीजेपी की जीत पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई
By Bihar
On
चुनाव परिणामों में बीजेपी की जीत में पीएम मोदी का मैजिक बड़ा फैक्टर - सरावगी
दरभंगा। तीन राज्यों के विस चुनाव परिणामों में बीजेपी के जीत पर भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई द्वारा लहेरियासराय टॉवर पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में विजयोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें नगर विधायक संजय सरावगी, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद सहित दर्जनों भाजपाइयों ने भाग लेते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला और रंग - अबीर के साथ आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब पहले की सरकारें खुद को जनता का माई बाप समझती थी। आज परिदृश्य बदल चुका है मोदी जी के नेतृत्व के प्रति जन जन का विश्वास भाजपा सरकार में हुए विकास कार्य और संगठन की मेहनत का प्रतिफल है यह जीत। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि चुनाव परिणामों में बीजेपी की जीत में पीएम मोदी का मैजिक बड़ा फैक्टर रहा है। उन पर जनता ने विश्वास दिखाया है। योजनाओं को समय पर पूरा करने की गारंटी ने जनमानस में बीजेपी और पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास दिखाया है। नगर विधायक ने बिहार सरकार को किसी भी योजना में बाधा नहीं डालने की सलाह देते हुए कहा की चाचा - भतीजा के खात्मे का समय निश्चित हो गया है। हायाघाट विधायक ने कहा कि समाज को जाति के आधार पर तोड़ने की रणनीति फेल हो गई । इस चुनाव की जीत ने मुहर लगाई है की 2024 की जीत इससे भी बड़ी होगी। देश के जनता को मोदी पर अटूट विश्वास है। मौके पर अभय झा, सुजीत मल्लिक, ज्योति कृष्ण झा लवली, संजीव साह, देवेंद्र झा, दिलीप भारती, आदित्य नारायण मन्ना, अविनाश साह, राजेश रंजन, संतोष पौद्दार, प्रेम कुमार राहुल, प्रेम कुमार रिंकू, अशेस्वर पासवान, रमेश प्रसाद, रतन साह, बबलू झा आदि मौजूद थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
छत्तीसगढ़ में अब तक 26.04 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
05 Dec 2024 10:18:08
रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। छत्तीसगढ़ में धान 14 नवम्बर सें...
टिप्पणियां