भाजपाईयों ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिया निमंत्रण
बांदा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले 22 जनवरी के कार्यक्रम मे रामलला के गर्भग्रह से पूजित अक्षत और पत्रक घर-घर वितरित कर निमंत्रण देने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया है। नरैनी के भाजपा मंडल अध्यक्ष कालिंजर अशोक राजपूत ने बताया कि 15 जनवरी तक क्षेत्र के लगभग 83 ग्राम पंचायतो में पूजित अक्षत और पत्रक देकर लोगों को इस बात का निमंत्रण देना है कि आगामी 22 जनवरी को सभी लोग शांति और सौहार्द का परिचय देते हुए अपने-अपने गांव में स्थापित मंदिरो मे पूजा अर्चना के साथ रामायण कीर्तन, भजन के कार्यक्रमों से लोगों में उत्साह भरने का कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हर गांव में उत्साह का एहसास हो। बुधवार को करतल, नहरी, शंकर बाजार मे भाजपा जिला मंत्री डॉ देवेंद्र भदौरिया व नरैनी मे जिला मंत्री अशोक कुशवाहा, गुढ़ा कला में पियूष गर्ग, गहबरा, नौगवां, रानीपुर, मटखना, कालिंजर सहित कई गांव मे कमलाकांत द्विवेदी, ज्ञानेंद्र पांडे व आदित्य त्रिपाठी, सुशील शर्मा, रवि शंकर मिश्रा, संतोष शिवहरे आदि ने पहुंचकर लोगों से भेंट की।
टिप्पणियां