भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदर थाना स्थित हनुमान मंदिर में साफ सफाई की

  भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदर थाना स्थित हनुमान मंदिर में साफ सफाई की

अरवल ।प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी तीर्थ स्थल की साफ-सफाई की जा रही है।इसी कड़ी में शनिवार को सदर थाना स्थित हनुमान मंदिर के साफ सफाई जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया।साफ सफाई करने के उपरांत जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में मंदिरों की साफ सफाई किया जा रहा है।

मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान के तहत हनुमान मंदिर थाना परिसर में स्थानीय लोगों ने भी साथी बनकर इस कार्य में सहयोग किया है।मंदिर परिसर की शुद्धता को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को शांति और सौभाग्य का अहसास हो सके। स्वच्छता के माध्यम से मंदिर की एक निरंतर एवं सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।जो मंदिर की सामाजिक दायित्वों की प्रोत्साहना करते हैं।यह सभी को मिलकर सामूहिक सांस्कृतिक और सामाजिक समृद्धि में सहयोग करने का मौका प्रदान करता है।जो दूसरे समुदायों को भी प्रेरित कर सकता है। 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां