बिलग्राम-सोशल मीडिया पर युवती से अभद्र व जातिगत कमेंट करना रसूखदारों को पड़ा भारी
अनुसूचित जाति आयोग के आदेश पर मुकदमा दर्ज
बिलग्राम-सोशल मीडिया पर युवती से अभद्र व जातिगत कमेंट करना रसूखदारों को पड़ा भारी
बिलग्राम,हरदोई,बीते दिनों से सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो में जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र ग्राम गनीपुर निवासी सुमित शुक्ला पुत्र मोरध्वज शुक्ला, संदीप शर्मा, गोविन्द द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, गोविन्द अग्निहोत्री, मोरारी अग्निहोत्री रसूखदार लोग सोसल मीडिया पर बड़ी चर्चा का विषय बने हुए थे। आपको बता दें कि बरेली जिले निवासी अजितेश कुमार ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की राष्ट्रीय सदस्य को बीती 10 जनवरी 2024 को एक प्रार्थना पत्र देखकर बताया था कि वह एक साक्षी अजितेश ब्लाग नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। उक्त वीडियो के कमेन्ट सैक्सन में उसे व उसकी पत्नी के लिए बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र निवासी सुमित शुक्ला, संदीप शर्मा, गोविन्द द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, गोविन्द अग्निहोत्री, मोरारी अग्निहोत्री ने सार्वजनिक रूप से अभद्र व जातिसूचक टिप्पणियां की और विवाह करने के सम्बंध में गाली गलौज तथा फोन पर जाति सूचक शब्दों,उसे एवम उसके परिवार को खत्म करने अन्य तरह की धमकियां देने तथा दस लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया। साथ ही प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है विपक्षीगण गिरोहबंद व शातिर बदमाश एवम रंगदारी वसूलने की काम करने तथा उसने अपनी एवम अपने परिवार के साथ किसी भी समय कोई भी संगीन वारदात होने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर अभद्र एवम जातिगत टिप्पणी करना उक्त सभी लोगों को भारी पड़ गया। बरेली निवासी अजितेश की तहरीर पर अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।जानकारी मिलते ही बिलग्राम कोतवाली की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ धारा 504, 506,507, 384 एवम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की धारा 3 (2) (va), 3(1)घ एवम सूचना एवं प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 67 मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में बिलग्राम कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां