ब्रिज विस्फोट के मामले में उदयपुर पुलिस की बड़ी चूक…

जयपुर: रेलवे ब्रिज विस्फोट के साजिश रचने वालों को अवैध विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले को गुरुवार रात पुलिस ने भले ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन पुलिस को मालूम था कि वह वर्षों से अवैध शराब तथा विस्फोटक की अवैध सप्लाई करता था। पुलिस के पास उसकी दर्जनों शिकायत थीं लेकिन कभी उसे पकड़ा नहीं। अब इस मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर भी जांच शुरू की गई है।

धूलचंद मीणा सहित तीन लोग गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार ओड़ा स्थित रेलवे ब्रिज पर विस्फोट के मामले में एटीएस-एसओजी ने उदयपुर जिले के एकलिंगपुरा निवासी धूलचंद मीणा सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित धूलचंद से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने उदयपुर के विस्फोटक विक्रेता फतहलाल के बेटे अंकुश सुहालका से विस्फोटक खरीदे थे। जिसे देर रात उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की छानबीन से पता चला कि अंकुश वर्षों से अवैध कारोबार में लगा हुआ था।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

शहर के सवीना थाना पुलिस की उसके इस कारोबार की कई शिकायत मिल चुकी थी लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की। अब पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि मासिक बंधी के चलते स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। अब इस खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।