प्राधिकरण के सचिन को मांग पत्र सौंपते भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी
भाकियू ने शारदा सहायक नहर की दोनों पटरियों पर दो-दो लेन सड़क बनवाने की मांग,सौंपा मांगपत्र
On
अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल, सचिव अयोध्या प्राधिकरण से मिलकर चौक से इलाहाबाद रोड पर मसौधा तक लग रहे जाम से निदान हेतु ज्ञापन सौंपकर शारदा सहायक नहर की दोनों पटरियों पर दो-दो लेन सड़क बनवाने की मांग की।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सत्येंद्र सिंह सचिव विकास प्राधिकरण से मिला और ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि डाभासेमर स्थित शारदा सहायक नहर की दोनों पटरियों पर दो-दो लेन की सड़क बनाकर इलाहाबाद रोड से रायबरेली रोड तक जाने के लिए बाईपास बनाया जाए।
जिससे जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सके और यह भी मांग किया कि प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित उसरू माइनर की सड़क की चौड़ाई 31 मीटर के बजाय 21 मीटर की जाए 31 मीटर की चौड़ाई में सड़क बनाई जाने से बहुत से लोगों के मकान ध्वस्त हो जाएंगे, घनश्याम वर्मा नेकहा कि यदि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग फोरलेन 21 मीटर चौड़ाई में बनाई जा रही है तो उसरू माइनर पर प्रस्तावित सड़क को 21 मीटर की चौड़ाई में बनाकर इलाहाबाद रोड से रायबरेली रोड को जोड़ा जाए।प्रतिनिधिमंडल में देवी प्रसाद वर्मा, रंजीत कोरी, भूपेंद्र कुमार दुबे, संतोष वर्मा शामिल रहे।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों को किया जागरूक
24 Jan 2025 19:47:31
लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर छह मे नीलकंठेश्वर पार्क मे विज्ञान फाउंडेशन के फेडरेशन ग्रुप की किशोरियों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर...
टिप्पणियां