बैंकों ने किसानों की आपदा राहत राशि रोकी

  1. चरखारी से ब्रजेश द्विवेदी की रिपोर्ट
  2. बैंकों ने किसानों की आपदा राहत राशि रोकी।
  3. किसान क्रेडिट कार्ड बकाया होने पर उपभोक्ताओं के बचत खाते होल्ड कर दिए हैं। जिससे निकासी बंद है

चरखारी महोबा. महोबा जनपद के चरखारी तहसील के इण्डियन बैंक, आर्यावर्त,आदि बैंकों ने सरकार द्वारा किसानों को भेजी गई राशि की निकासी रोककर किसानों को फिर परेशानी में डाल दिया है।
जबकि किसानों के बचत खाते पर निकासी रोकने का अधिकार नहीं है।
लेकिन यहां तो बैंक अपनी मनमानी पर बचत खाते से बिना उपभोक्ता को बताए पैसे भी दूसरे खाते में जमा कर रहे हैं।जो कि गलत है।
यही नहीं दबंगों के खातों को नहीं छेड़ा जाता। ग्राम रिवई की बृद्ध खाता धारक श्री मती राम मूर्ति की शिकायत पर जब रिवई आर्यावर्त बैंक मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने कहा हमें हेड आफिस से निर्देश दिए गए हैं कि सभी बकाया कार्ड धारकों के बचत खाते से पैसे किसान कार्ड में जमा करें जिससे कि किसान कार्ड एन पी ए न हो पाए।
बिगत दिवस किसान यूनियन ने इस प्रकरण पर बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से बात की तो कोई सही जवाब नहीं मिला जिससे उन्होंने बैंकों का घेराव करने की योजना बना रहे हैं।