बैंक की ठगी की होगी जांच-शिव प्रकाश सिंह

डीएम ने एलडीएम को जांच करने के दिये निर्देश

बैंक की ठगी की होगी जांच-शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर। आफ इंडिया (हरगांव) सीतापुर में तैनात शाखा प्रबन्धक देवेश तिवारी, बैंक कैशियर राहुल रस्तोगी व बैंक मित्र के साथ दलालों के माध्यम से करोड़ों की ठगी प्रकरण में किसान मंच पदाधिकारियों ने  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा! जिलाधिकारी से मुलाकात कर प्रकरण संज्ञान में लाया गया!

जिलाधिकारी द्वारा अविलंब जांच हेतु एल डी एम को आदेशित करके समस्या निराकरण के लिए कहा गया है! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपए की इस लूट के शिकार पचासों किसान और बेरोजगारों के किसान कार्ड व शासन द्वारा बेरोजगारों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की फाइलें तैयार कर लोगों को गुमराह करके फर्जी भुगतान में संलिप्त लोगों के प्रति धन वसूली के साथ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है!

महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि काफी दिनों से चल रही इस लूट में शिकार ग्रामीणों को जब इस फर्जी ऋण भुगतान की बैंक द्वारा नोटिस पहुंचने लगी तब इस घोटाले का खुलासा हुआ!काफी संख्या में पीड़ित लोगों द्वारा थाना हरगांव सहित जिला प्रशासन तक शिकायत की गई तब बैंक मैनेजर को निलंबित कर प्रशासन द्वारा खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया! जिला उपाध्यक्ष उत्तम मौर्य ने कहा मूढ़ी खेरा निवासी नीरज शुक्ला पुत्र परशुराम शुक्ला के पास नोटिस पहुंचने पर बेचारे गरीब किसान जिसके नाम सिर्फ चार वीघा जमीन थी,एक लाख का किसान कार्ड बताकर एक लाख पचास हजार निकासी से हतप्रभ उस बेचारे का खाना पीना छूट गया, शिकायत पत्र प्रेषित करने पर भी प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न होने के कारण हार्ट अटैक से किसान की आकस्मिक मौत हो गई!

ठगी के शिकार बहुत से लोगों को अभी तक पता भी नहीं है?

नोटिस प्राप्त परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है!युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिव्य सिंह ने कहा कि उपरोक्त प्रकरण में किसानों और बेरोजगारों के साथ हुई इस ठगी पर ठोस एवं प्रभावी जांच करवाकर यदि दोषी लोगों से धन वसूली व दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई फिर किसान मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा और समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी!

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जब तक पालिका में बजट रहेगा, तब तक शहर का विकास होता रहेगा: फात्मा रज़ा  जब तक पालिका में बजट रहेगा, तब तक शहर का विकास होता रहेगा: फात्मा रज़ा 
    बदायूं। शुक्रवार को फात्मा रज़ा ने मोहल्ला नेकपुर में सीसी इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं छह सडका
दीक्षांत समारोह में मेधावियों में प्रमाण-पत्र का वितरण
प्रभारी मंत्री ने युवाओं, उद्यमियों एवं कारीगरों का गौरव सम्मान कर किया उत्साहवर्धन
विधायक अजय सिंह के सहयोग से 1800 यात्री महाकुंभ के लिए रवाना
कप्तानगंज में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का भव्य स्वागत
योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी - आशीष पटेल
डिजिटल वारियर्स कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में दी गई जानकारी