अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

महराजगंज- अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अवसर पर उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में जनपद स्तरीय मिलेट्स प्रदर्शन / जागरूकता रैली (रोड शो) को कलेक्ट्रेट मुख्यालय महराजगंज से जयमंगल कन्नौजिया  विधायक सदर और अपर जिलाधिकारी डा० पंकज वर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में कृषि विभाग के कर्मचारी, कृषक एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी सहित लगभग 500 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली कलेक्ट्रेट मुख्यालय महराजगंज से महुअवा चौरहा, मुख्य नगर होते हुए मउपाकड चौक से महालक्ष्मी लॉन में आकर समाप्त हुई।
 
रैली में मिलेट्स श्री अन्न (ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो, मडुआ /रागी, मक्का आदि) की खेती को बढावा देने एवं उसको भोजन/आहार के रूप में उपयोग करने तथा उससे होने वाले लाभों के विषय में कृषको को अवगत कराया गया।उपनिदेशक कृषि ने कहा कि मिलेट्स अर्थात श्रीअन्न बेहद पौष्टिक और विपरीत परिस्थितियों में उगने वाले अन्न हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इनकी अत्यधिक मांग है। यदि इनका उत्पादन कृषक करें तो न सिर्फ लोगों को पौष्टिक भोजन प्राप्त हो सकता है, बल्कि आय का भी अच्छा स्रोत है।
 
जिला कृषि अधिकारी ने कहा की बदलते जलवायु और लोगों की पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टि से श्रीअन्न बेहद लाभदायक हैं। इनका पोषण स्तर अत्यधिक उच्च है और ये कम जल व विषम परिस्थितियों में भी उत्पन्न किए जा सकते हैं। इसीलिए श्रीअन्न उत्पादन हेतु न सिर्फ कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि लोगों को भी इनके सेवन हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी,  जिला गन्ना अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सभी उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आये क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे। 
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
हजारीबाग । सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए डेली मार्केट स्थित सब्जी...
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !
सलमान खान के बाउंसर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला हिरासत में
लखनऊ में हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से लोगों को बड़ी आपत्ति 
गौवंशों की तस्करी करने वाले दो गोकश गिरफ्तार
हावड़ा ब्रिज का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
मध्य रेलवे बिलासपुर जोन रेलवे ने नाै लोकल ट्रेनों को किया रद्द