दर्जनों की संख्या में रामभक्तों ने किया श्रमदान

रंगाई पुताई कर मन्दिर तक जाने का बनाया रास्ता 

दर्जनों की संख्या में रामभक्तों ने किया श्रमदान

पातालेश्वर महादेव मन्दिर के दर्शन करते भक्त व भण्डारा चखते भक्तगण

महोबा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आते ही लोग अपने अपने घरों के साथ साथ आसपास स्थित मन्दिरों की साफ सफाई करने लगे है। लोगों अपने अपने घरों तथा मन्दिरों की रंगाई पुताई कराने के साथ जगमगाती झालरों से सुसज्जित कर दिया है। ताकि 22 जनवरी को समस्त मन्दिर रोशनी से जगमगा उठे।बता दे कि 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भागवान श्रीराम की अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसको लेकर सनातनियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।कई राम भक्त तो प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिये पैदल ही अयोध्या के लिये रवाना हो गये।

इस कडकडाती सर्दी में भी प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी भक्ति देखते ही बनती है। वही भगवान श्रीराम मन्दिर ट्रस्ट के आह्वान पर अयोध्या में भारी भीड को देखते हुये अपने अपने घरों के पास स्थित मन्दिरों की साफ सफाई कर दीपक जलाकर घर से ही प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का पर्व मनाने हेतु लोगों ने अपने अपने घरों को सजाना प्रारम्भ कर दिया है। इसके साथ ही आसपास स्थित मन्दिरों की साफ सफाई करना भी प्रारम्भ कर दिया है। इसी के चलते मुख्यालय के मकनियापुरा के रामभक्तों ने चन्द्रिका चैराहे के पास स्थित पहाडिया की साफ साफ कर रंगाई पुताई कर वहां भण्डारे का आयोजन किया है।

बता दे कि इस पहाडियां के ऊपर सैकडों वर्ष पुराना भगवान श्री पातालेश्वर शंकर जी का भव्य मन्दिर है।परन्तु पहाडियां बस्ती के बीच होने के कारण वहां चारों तरफ गन्दगी फैली रहती थी। साथ ही मन्दिर तक पहुंचने का सुगम रास्ता न होने के कारण वहां इक्का दुक्का भक्त ही जाते थे। परन्तु प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की खबर सुनते ही रामभक्तों ने एकत्रित होकर मन्दिर जाने के रास्ते की साफ सफाई कर रास्ता सुगम बनाया और मन्दिर परिसर की साफ सफाई कर पातालेश्वर मन्दिर की रंगाई पुताई कर झालरों से सजा दिया है।

22 जनवरी को यहां सुबह से ही प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण किया जायेगा।साथ ही श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जायेगा। तत्पश्चात विशालभण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इस पुनीत कार्य में रामभक्त पूर्व सभासद प्रत्याशी भाजपा विनोद रैकवार, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक, अंकित राजपूत, मनोज महाराज, घनश्याम सेन, उमाशंकर कुशवाहा, अमरचन्द्र गुप्ता, दीपक सैनी, जीतू महाराज, सुनील रैकवार सहित दर्जनों रामभक्त ने भरपूर सहयोग किया। इस दौरान सभी रामभक्तों ने जनप्रतिनिधियों से पातालेश्वर मन्दिर तक जाने के लिये रास्ता का निर्माण करवाये जाने की मांग की है। 

Tags: Mahoba

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बहराइच: सहायक निदेशक मत्स्य नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने पकड़ी 9.5 कुंतल प्रतिबंधित मंगूर थाई मछ्ली बहराइच: सहायक निदेशक मत्स्य नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने पकड़ी 9.5 कुंतल प्रतिबंधित मंगूर थाई मछ्ली
शिकायतें मिलने पर डीएम ने एडीएफ को छापा मारी करने व कार्रवाई के लिए किया था निर्देशित
एसटीएफ ने कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडे व नीरज पांडे सहित 4 को किया गिरफ़्तार
बीएमडब्ल्यू कार से कुचल कर हुई मौत के मामले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार
चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ परिवारो ने किया सामूहिक कलम पूजन
प्रतिमा विसर्जन हेतु किया गया विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण
प्रेस क्लब में हुई गोष्ठी, समाचार माध्यमों से आरटीआई क्षेत्र में पहल की अपील
गोवर्धन पूजा पर विधायक अजय सिंह ने किया गौ पूजन