अवंती बाई का बलिदान दिवस शौर्य र्दिवस के रूप में मनाया गया।
On
फर्रुखाबाद । शहीद वीरांगना अवन्तिबाई लोधी के शहीद दिवस पर लोधी जागृति मंच फर्रुखाबाद ने इस दिन को कार्यक्रम मंच के जिला अध्यक्ष आवास पर शौर्य दिवस के रूप में मनाया इस अवसर सांसद मुकेश राजपूत जी ने वीरांगना अवन्तिबाई लोधी के चित्र पर पूजन एवंम माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद मुकेश राजपूत नी ने कहा समाज कि बच्चियों को महारानी अवन्तिबाई लोधी जी से शिक्षा लेकर समाज को नई दिशा दे और समाज शिक्षित और संघटित करे , लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष लोधी मनोज राजपूत ने शहीद वीरांगना के जीवन पुरे जीवन काल को विस्तार पूर्वक बताया एवंम समाज से आग्रह किया की आपने महापुरुषों से शिक्षा लेनी चाहिए और समाज को संघटित कर विकास की ओर अग्रसित करे. कार्यक्रम को प्रधान नरोत्तम राजपूत,धीरेन्द्र वर्मा पूर्ब जिलापंचायत सदस्य संदेश राजपूत परसोत्यम राजपूत, तोताराम राजपूत, आर सी राजपूत ऊधन राजपूत आदि ने सम्बोधित किया इस अवसर पर सभासद विश्वनाथ राजपूत, जनार्दन दत्त राजपूत, मंगली राजपूत, लोधी दिपेन्द्र राजपूत, शिवदेव राजपूत, राजेंद्र राजपूत, डॉक्टर राघवेंद्र राजपूत विशाल राजपूत, दामोदर राजपूत पूर्व प्रधान लाल सिंह राजपूत, मान सिंह राजपूत, आकाश राजपूत,रघुवीर राजपूत अजय राजपूत उपनेश राजपूत सहित समाज के कई लोग गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Jul 2025 23:59:32
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 11 अगस्त तक नौकरी जॉइन करने के लिए कहा...
टिप्पणियां