आकाश हत्याकांड का दूसरा फरार आरोपी आर्यन गिरफ्तार

आकाश हत्याकांड का दूसरा फरार आरोपी आर्यन गिरफ्तार

रुड़की (देशराज पाल)। आकाश हत्याकांड के फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।पुलिस पकड़े गए आरोपी से हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शताब्दी द्वार के पास गंगनहर कोतवाली क्षेत्र पूर्वी अंबर तालाब मोहल्ला निवासी मृतक आकाश अंडे की ठेली लगाता था। 9 जनवरी की देर रात आकाश का अभिषेक नाम के युवक और उसके अन्य साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आकाश ने अपने भाई को झगड़ा होने की जानकारी दी थी। वहीं, जब तक उसका भाई या अन्य परिजन मौके पर पहुंच पाते, तब तक आरोपी अभिषेक ने स्टील की बाल्टी से आकाश के ऊपर ताबड़तोड़ वार हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल दूसरे आरोपी आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां