डॉ.देवेन्द्र को मिला अविष्कार का पेटेंट

मेडिकल में प्रयोग होने वाले उपकरणों में होगा सहायक

डॉ.देवेन्द्र को मिला अविष्कार का पेटेंट

लखनऊ। चिकित्सा सेवाओं को देने के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी नया अध्याय को जोड़ दिया  है। एसजीपीजीआई के डॉ. देवेन्द्र गुप्ता ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए शोध में भी अपनी भागीदारी पेश कर दी है। बता दें कि  डॉ.देवेन्द्र गुप्ता बतौर एनेस्थीसिया विभाग में प्रोफेसर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। गुरूवार को डॉ. देवेन्द्र गुप्ता को आविष्कार का पेटेंट प्रदान किया गया है।

उन्होंने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर एक सिस्टम विकसित किया है। यह नव विकसित प्रणाली गुब्बारे जैसी संरचना में वायरलेस दबाव मापने की प्रणाली के बारे में कारगर होगी है। ज्ञात हो कि पेटेंट की गई तकनीक विभिन्न उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखती है जो चिकित्सा उपकरणों, ऑटोमोबाइल, हवाई जहाज और उपग्रहों आदि जैसे इन्फ्लेटेबल उपकरणों का उपयोग करते हैं। बता दें कि 2016 में एसजीपीजीआई  और आईआईटी कानपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था।

जिसे समझौता होने के बाद से शोध के क्षेत्र मेंआईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों की मदद से एसजीपीजीआईएमएस के संकाय सदस्यों द्वारा कई सफल प्रोटोटाइप विकसित किया है। डॉ.गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए आईआईटी कानपुर और पीजीआई की समस्त फैकल्टी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रणाली से फुलाने वाले उपकरणों में इसका प्रयोग किया जा सकेगा। इस विकसित प्रणाली से मेडिकल के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगा।

Tags: lucknow

About The Author