आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़े, एक की मौत, कई घायल

उन्नाव में कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़े एक दर्जन से अधिक घायल

उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नसीरापुर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे तीन वोल्वो बसें, एक ट्रक, एक फॉर्च्यूनर व दो अन्य छोटी गाड़ियां एक-एक कर पीछे से भिड़ गयी। घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि दर्जन से अधिक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये भर्ती कराया है।बता दें आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नसीरापुर के सामने एक ट्रक खड़ा हुआ था।
 
भीषण कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़ा ट्रक पीछे से आ रही वोल्वो बस चालक को नहीं दिखा, जिससे वोल्वो बस ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार में भीड़ गयी।  घटना के बाद एक के बाद एक तीन वोल्वो बसें, एक ट्रक एक फॉर्च्यूनर व दो अन्य छोटी गाड़ियां पीछे से भिड़ गयी। दुर्घटना में वोल्वो बस में सवार विजय सिंह (50) वर्ष पुत्र कारिया सिंह निवासी कंदल पुरवा थाना धोहवा राम गोंडा की मौत हो गयी।वहीं मेहराज (18)पुत्र अलवर अली काबा व थाना खरगूपुर गोंडा, शहजाद (3) पुत्र रमजान  कस्बा व थाना खरगूपुर गोंडा, सुहेल(17) पुत्र शाकिर निवासी खरगूपुर गोंडा, रामकुमार (40) पुत्र अगनू  निवासी गांव गोडियन पुरवा थाना कटरा बाजार गोंडा, अदनान (18) पुत्र सगीर
 
अंसारी  निवासी गांव करम डंडा थाना मितली पुर अयोध्या, हरिप्रसाद (35) सैनी पुत्र रामेश्वर प्रसाद  निवासी दौसा जनपद शिकंदरा राजस्थान, आशाराम (44) पुत्र राम उजागर यादव निवासी अशोकपुर थाना कटरा जनपद गोंडा, महरून निशा (33) पत्नी निशार अहमद  निवासी कारियन पुरवा थाना कटरा बाजार गोंडा, सफर अली (30) पुत्र मोहमद अली निवासी मायापुरवा थाना कौडिया जनपद गोंडा, मुकेश दुबे (40) पुत्र रामखेरे दुबे  निवासी पहाड़ पुरवा थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा , आरती (35) पत्नी रमेश निवासी कोथान जनपद गोंडा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। गट्टा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।
Tags: Unnao

About The Author

Latest News

महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला
रायपुर । रायपुर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व अवसर पर प्रथम पूज्य देव विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक...
रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर रूटमैप जारी
उप मुख्यमंत्री साव ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी परिवारों को गृहप्रवेश पर दी बधाई
मुख्यमंत्री साय ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
मोर आवास मोर अधिकार : मुख्यमंत्री  साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन
स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश :  विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना