विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए उद्यान मंत्री

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए उद्यान मंत्री

रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह विधानसभा हरचन्दपुर के विकास खण्ड सताँव के ग्राम गढ़ी दुलाराय में आयोजित कार्यक्रम "विकसित भारत ग्रामीण संवाद संकल्प यात्रा" में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। वहां उन्होंने ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। साथ ही कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को चाभी सौंपी ,मनरेगा आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को पहुंचाया।

About The Author