आपसी कहासुनी में एक युवक से जमकर मारपीट कर हत्या

आपसी कहासुनी में एक युवक से जमकर मारपीट कर हत्या

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में रविवार देर रात को आपसी कहासुनी में एक युवक से जमकर मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इधर युवक की मौत के बाद सोमवार सुबह परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। परिजनों का कहना है कि कुछ लोग रात को मृतक को घर से लेकर गए थे। उन्हीं ने मारपीट कर हत्या की है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को मृतक के कुछ रिश्तेदारों के बारे में जानकारी दी है। इनसे मिलने के लिए युवक रविवार शाम को घर से निकला था। उसके बाद मौत होने के बारे में जानकारी मिली।

थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला मुस्तफा कुछ समय से जयपुर में रह रहा था। वह रविवार शाम भट्टा बस्ती में रहने वाले अपने कुछ रिश्तेदारों से मिलने के लिए आया था। इस दौरान उसका विवाद हो गया,इसके बाद रिश्तेदारों ने उसे बुरी तरह से पीट दिया। जिसके बाद में उसे देर रात अचेत हालात में कांवटिया अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत होने के बाद शव अस्पताल छोड़कर रिश्तेदार फरार हो गए। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिवार को सूचना देकर जानकारी दी गई। पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है और साथ ही कुछ लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएगे।

Tags:

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल