पीटीआई ने कहा, जमानत पर जेल से रिहा शाह महमूद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया
By Mahi Khan
On
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बुधवार को कहा कि उसके उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को अदियाला जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्टी ने कहा है कि कुरैशी को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने साइफर मामले में जमानत प्रदान की थी। रिहा होते ही जेल के बाहर कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डान अखबार के अनुसार पीटीआई ने कुरैशी को पुलिस वैन में बैठाए जाने का फुटेज अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में कर्मियों द्वारा उन्हें एक बख्तरबंद पुलिस वाहन में घसीटते हुए दिखाया गया है। इस दौरान पीटीआई नेता कुरैशी कहते रहे कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश का माखौल उड़ा रही है।
Tags:
About The Author
Latest News
ट्रेन ऑपरेशन व कामकाज दोनों में सतर्कता अहम: सीनियर डिप्टी जीएम
12 Sep 2024 19:05:34
लखनऊ। उत्तर रेलवे नई दिल्ली स्थित मुख्यालय,बड़ौदा हाउस से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री का गुरुवार को चारबाग रेलवे...