राष्ट्र सन्त रितेश्वर 4 जनवरी से उदयपुर में, युवाओं का करेंगे मार्गदर्शन

राष्ट्र सन्त रितेश्वर 4 जनवरी से उदयपुर में, युवाओं का करेंगे मार्गदर्शन

उदयपुर। श्री आनंदम धाम पीठ के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत रितेश्वर महाराज का प्राकट्योत्सव झीलों की नगरी उदयपुर में “सनातन पुनरूत्थान दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में "सनातन पुनरूत्थान दिवस" के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सद्गुरु 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे उदयपुर के समोर बाग महल पहुचेंगे, जहां मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा मेवाड़ी रीति नीति से स्वागत अभिनंदन किया जायेगा। 5 जनवरी को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में प्राकट्योत्सव कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मेवाड़, वागड़ सहित प्रदेश और देश के विभिन्न स्थानों से गुरुदेव के अनुयायी आएंगे। अपितु सम्पूर्ण देश प्रदेश से श्रद्धालु आएंगे। गुरुदेव के निजी सचिव स्वप्निल स्वाभाविक ने बताया कि 6 जनवरी को प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ में संत मिलन और "राष्ट्र की बात स्वयंसेवकों के साथ" शीर्षक पर प्रबोधन कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक (प्रौढ विभाग) कैलाश चंद्र भारती का उद्बोधन होगा।

7 जनवरी को हिरण मगरी सेक्टर 4 मैन रोड स्थित स्वागत वाटिका में सद्गुरु का सानिध्य प्राप्त होगा। इसी दिन आहुति सेवा संस्थान के तत्वावधान में "इंडिया से भारत की ओर" अभियान का शुभारंभ व ऑडियो गीत का लोकार्पण सदगुरु रितेश्वर महाराज, दिगम्बर खुशाल भारती महाराज एवं हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज के कर कमलों द्वारा होगा। इस अभियान में सनातन संस्कृति के संवर्द्धन एवं पुनरुत्थान के लिए कार्य पूरे देश भर में होगा। "जड़ों से शिखर तक" के इस अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण विषय सनातन जीवन चर्या, आदर्श जीवन पद्धति, श्रीमद् भागवत गीता के अनुसार मानव जीवन, संस्कृत संभाषणम, योग एवं मानव जीवन, वेदों का मानव जीवन पर प्रभाव, व्यक्तित्व विकास एवं आजीविका, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र रहेंगे।

 

 

Tags:

About The Author