
ब्रजभाषा फिल्म माई फ्रेंड कृष्णा की शूटिंग इगलास में हुई
अलीगढ़/इगलास। कांडली गाँव स्थित रजवाहे पर खंडहर के बीच ब्रजभाषा फिल्म माई फ्रेंड कृष्णा की शूटिंग संपन्न हुई। जिसमें अंग्रेजों के जमाने के खंडहर भवन पर नायक व गुंडों के बीच मारपीट के दृश्य फिल्माए गए। हाल ही में बेसवां कस्बे में ब्रज की मीरा फिल्म की शूट करने वाले निर्माता निर्देशक सोनू सिकंदर के द्वारा भगवान कृष्ण व ब्रज संस्कृति को लेकर बनाई जा रही इस फिल्म में श्याम नामक नायक व एक ग्रामीण के भेष में रहने वाले भगवान श्रीकृष्ण की दोस्ती,नायक पर बार-बार जुल्म होना व भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा अलग-अलग माध्यमों से नायक की मदद करने की कहानी है फिल्म के अंतिम चरण की शूटिंग चल रही है,जल्द ही फिल्म रिलीज होगी।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में सोनू सिकंदर, हेमाराज, जैस चौहान, ऋषि सारस्वत, श्वेता सिंह, डॉक्टर एस एस निंबेश्वरी, सपना ठाकुर, राजाराम मौर्य, डॉ. प्रेम सिंह सिकरवार, मा.क्यूटी आदि ने अभिनय किया है।
About The Author
Latest News
