आचार्य का कार्य श्रेष्ठ, प्रेरणादायक एवं स्वंतःसुखाय होना चाहिए

आचार्य का कार्य श्रेष्ठ, प्रेरणादायक एवं स्वंतःसुखाय होना चाहिए

रुड़की (देशराज पाल)। विद्या भारती उत्तराखण्ड कार्यरत प्रधानाचार्यो का पाँच दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन 25 से 30 दिसम्बर 2023 तक विद्यालय आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ भुवनचन्द्र प्रान्त संगठन मंत्री उत्तराखण्ड़, डा0 रजनीकान्त शुक्ल मंत्री भारतीय शिक्षा समिति, नत्थीलाल बंगवाल सम्भाग निरीक्षक गढ़वाल, सुरेशानन्द जोशी सम्भाग निरीक्षक कुमाँऊ, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, मनोज रयाल प्रशिक्षण टोली प्रमुख के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
डा0 रजनीकान्त शुक्ल ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय शिक्षा नीति में जो परिवर्तन होने थे उनमें कोई बदलाव नही हो पाया, परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय विचार धारा से ओत-प्रोत संगठन विद्या भारती को अपनी संस्कृति व प्राचीन मान्यताओं और परम्पराओं को संरक्षित करने हेतु आगे आना पड़ा। उन्होने कहा कि आचार्य व्यक्तिगत न होकर समष्टिगत होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिसके पाँच मूल तत्व है, उनको आगे बढ़ाने का काम आचार्य, गुरू और शिक्षक करेंगें। आचार्य का कार्य श्रेष्ठ, प्रेरणादायक एवं स्वंतःसुखाय होना चाहिएIMG_20231226_182543। प्रथम सत्र का शुभारम्भ करते हुए नत्थीलाल बंगवाल ने कहा कि ऐसे छात्रों का निर्माण करना है जो राष्ट्र के लिए समर्पित हो। अपने विद्यालयों के विकास हेतु वर्तमान में चलने वाली नवीन शैक्षिक तकनीकी का प्रयोग करना है। 1995 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कहा गया है कि हिन्दुत्व भारत की आत्मा है। ओसामा बिन लादेन, ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम दोनों इंजीनियर थे, लेकिन संस्कार के कारण एक ने संरक्षक का कार्य किया, दूसरे ने विध्वंसक का कार्य किया। अपनी पहचान- ग वर्ण से- गाय, गंगा, गायत्री, गणेश, गीता से छात्रों का बोध कराना। पहले राष्ट्रनिष्ठा, फिर राज्य निष्ठा। परिश्रम से कमाया अल्प नही होता, जो टूट जाय वह संकल्प नही होता, हार को लक्ष्य से दूर रखना। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पंचपदी शिक्षण, आधार भूत विषय तथा पंचकोष का विकास करना। दृढ़ संकल्प, पक्का इरादा, स्वाध्याय की एकाग्रता, विनम्रता, आत्मविश्वास इन गुणों को लेकर स्वयं का विकास करना।  

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

फूड प्रोसेस राइस मिल में लगी आग,लाखों का नुकसान फूड प्रोसेस राइस मिल में लगी आग,लाखों का नुकसान
दुर्ग/रायपुर। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में स्थित नमन फूड प्रोसेस राइस मिल में आज मंगलवार सुबह आग...
पूर्वजों के प्रति सम्मान, प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है पितर पक्ष : मुख्यमंत्री  साय
छत्तीसगढ़ में  भारी बारिश की चेतावनी
मुख्यमंत्री  साय आज ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में होंगे शामिल
बार्सिलोना ने स्पेन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐताना बोनमाटी के करार को 2028 तक बढ़ाया
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में महली बियर्डमैन शामिल
मैकाबी तेल अवीव के योनातन कोहेन ने मेलबर्न सिटी के साथ किया करार