इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
सीतापुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा किया गया, जिसमें सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष में लगी सील को खुलवाते हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस भण्डारण कक्ष में समस्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हुयी हैं, इसके बचाव हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाता है तथा 24 घण्टे सुरक्षा हेतु पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। जिलाधिकारी ने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वी0वी0 पैट मशीन भण्डारण में कक्ष संख्या-1, 3, 4 व 5 के कमरों की सील को सभी के सामने खुलवाया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि फायर मशीन को निरन्तर चेक कराते रहें ताकि कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाये। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस को पुनः सील करवाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि में से भारतीय जनता पार्टी के जितेन्द्र कुमार मेहरोत्रा, जिला सचिव, समाजवादी पार्टी के जय सिंह यादव, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नीरज कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, अपना दल के जहीर अहमद अंसारी, आम आदमी पार्टी के सदस्य अरूण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बहुजन समाज पाटी के जाहिद अली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।