बड़ौदा यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की प्रथम त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
प्रतापगढ़। अफ़ीम कोठी में रविवार को बडौदा अप बैंक एम्पलाइज यूनियन की प्रथम वार्षिक अधिवेशन अरेबिया के सेक्रेटरी जनरल एस. वी.रेड्डी के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें बड़ौदा यूपी बैंक के 30 रीजन के सैकड़ों कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सहभागिता की ।अधिवेशन के प्रथम सत्र में रेड्डी जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया एवं ग्रामीण बैंक के मसीहा दादा डीके मुखर्जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
प्रथम सत्र में सभा को एनएफआरआरबीई के राष्ट्रीय महासचिव शिवकरण द्विवेदी, एनएफआरआरबीएस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीके श्रीवास्तव, एनएफआरआरबीओ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमल शुक्ला, बिंदा प्रसाद, बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश खत्री, एवं महासचिव सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के महासचिव हरिश्चंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया।
सभा का संचालन उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज एंड ऑफिसर्स के संयोजक विक्रम श्रीवास्तव ने किया ।सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष एलके सिंह ने किया । कार्यक्रम में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य एवं नगर पालिका प्रतापगढ़ के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने ग्रामीण बैंक कर्मियों के अधिकारों की लड़ाई में हमेशा सहयोग हेतु प्रतिबद्धता दिखाई ।
अरेबिया के राष्ट्रीय महासचिव एस वी.रेड्डी के प्रतापगढ़ में प्रथम आगमन पर सभी प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में विनोद शुक्ला, डीपी सिंह,एमके सिंह,अमृत लाल त्रिपाठी, वीपी त्रिपाठी,एसएन मिश्र, एपी सिंह,अशोक सिंह, विनय अग्रहरि आदि मौजूद रहे ।
अधिवेशन के दूसरे सत्र के प्रारंभ में बड़ौदा यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री आरके पाण्डेय द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसपर विदित प्रताप सिंह, दीपक त्रिपाठी एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सार्थक चर्चा की गई एवं अनेक प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किए गए।
इसके पश्चात यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा कार्यकारिणी को भंग किया गया एवं एनएफआरआरबीओ उपाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में चुनाव समिति गठित की गई ,जिसमें विक्रम कुमार श्रीवास्तव,एच सी मिश्र, श्री एल के सिंह , श्री शैलेंद्र सिंह चुनाव पदाधिकारी रहे ।
चुनाव समिति ने पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया।अध्यक्ष एवं महामंत्री अन्य पदाधिकारियों के साथ मिल जुलकर एकता के साथ ऊर्जावान टीम के साथ कार्मिकों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए शपथ ग्रहण किया ।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकारिणी से पदोन्नत साथियों का सम्मान किया गया एवं प्रतापगढ़ इकाई को लगन एवं तन्मयता के साथ इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता के लिए धन्यवाद एवं बधाई देकर सभा को समाप्त करने की घोषणा की गई।