पेंटागन का दावा-भारत आ रहे तेल टैंकर पर हमला ईरानी ड्रोन से किया गया
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने दावा किया है कि भारत आ रहे तेल टैंकर (जहाज) एमवी केम प्लूटो पर अरब सागर में भारतीय तट के पास ईरानी ड्रोन से हमला किया गया। इससे लाइबेरिया के झंडे लगे इस जहाज के एक हिस्से में आग लग गई। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल से 200 समुद्री मील (लगभग 370 किलोमीटर) दूर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में इस जहाज पर ईरान से आए ड्रोन से हमला किया। इसके कारण आग लगी। पेंटागन ने कहा है कि यह 2021 के बाद से वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला है। यह हमला इजराइल-हमास युद्ध के बीच ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों के लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज करने के दौरान सामने आया है। बताया गया है कि यह हमला शनिवार को सुबह 10 बजे हुआ। पेंटागन ने कहा है, 'अमेरिकी सेना संचार के साथ इस जहाज से जुड़ी हुई है। यह भारत में एक गंतव्य की ओर बढ़ रहा है।' इजराइल के इस कमर्शियल जहाज का स्वामित्व एक जापानी कंपनी के पास है। पेंटागन के बयान में कहा गया है कि एमवी केम प्लूटो जहाज लाइबेरिया के झंडे के साथ चल रहा था।