पडरौना : अग्नि पीड़ितों के साथ समाजसेवियों का बढ़ा मदद का हाथ
कुशीनगर, तरुण मित्र। युवा समाजसेवी अमन पांडेय अपने सहयोगियों के साथ पडरौना तहसील अंतर्गत जिला मुख्यालय रविंद्रनगर से सटे तीन दिन पहले हुए अग्निकांड गणेसीपट्टी गांव में शनिवार को पहुंचकर मृतक आश्रितों के पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना व उनको राहत सामग्री जैसे 4 अदद रजाई, 2 अदद गद्दा, कपड़ा व खाद्य सामग्री वितरित किया गया।
अमन पांडेय ने कहा कि गणेसीपट्टी गांव जिला मुख्यालय से सटा हुआ गांव है, तीन दिन पूर्व यहां अग्निकांड से एक परिवार के मुखिया आलिम अंसारी 65 वर्ष, की जलकर मौत हो गई, जिसमें 1भैंस, 8 बकरी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। 3 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन के तरफ से कोई आर्थिक सहायता राशि नहीं दिया गया है। यह परिवार काफी संकट में है, मृतक की पत्नी खैतुन नेशा उम्र 57 वर्ष ने बताया कि अब मेरे पति के मरने के बाद मेरी बहु नूर निशा उम्र 28, पोती रोजी खातून उम्र 06, व पोता रेहान अंसारी उम्र 04 वर्ष बचे हैं। इनके सामने अब आप जैसे लोगों से ही आस है कि दो वक्त की रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अबरेज आलम, सत्यम पाठक, आदर्श दीक्षित रोशन, सुमित चौहान, मुरारीमुरारी, शक़ीब अंसारी, रेहान अंसारी,शिवम यादव, रिजवाँन अंसारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।