सीएचसी पट्टी में नगर अध्यक्ष ने फीता काटकर किया मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रतापगढ़। पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का गुरुवार को उद्घाटन किया गया, जिसका शुभारंभ पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने फीता काटकर किया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर तथा स्टाफ मौजूद रहे।फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि मानसिक रोगों की पहचान करना बहुत ही आवश्यक है।अगर नींद कम रही है ,आत्महत्या का विचार आ रहा है, बेवजह शक करना, बिना वजह के मुस्कुराना ,बच्चों की पढ़ाई लिखाई में ध्यान न लगना, मिर्गी व बेहोशी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो निश्चित रूप से किसी चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए शुरुआती समय में इलाज से बीमारी गंभीर नहीं हो पाती है और रोगी स्वस्थ हो जाता है।स्वास्थ्य शिविर योजना के दौरान पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अखिलेश जायसवाल डॉ राकेश डॉक्टर ज्ञानेंद्र मौर्य डॉक्टर नीरज सिंह डॉक्टर पंकज इम्तियाज सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।अधीक्षक अखिलेश कुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।