अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक सम्पन्न
जिला जज मलखान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक, एसपी अभिषेक वर्मा रहे मौजूद
On
हापुड़ - जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों को रिहाई किये जाने के लिए आज जिला जज/ अध्यक्ष अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की अध्यक्षता मे अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की समस्त सदस्यगण के साथ मासिक बैठक एवं पीड़िता क्षतिपूर्ति कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक का संचालन छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।
उक्त बैठक में ऐसे विचाराधीन बंदी, जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है, लेकिन अभी तक जिला कारागार से रिहा नहीं हुए है, Compoudable Offences, धारा 108, 116 दं०प्र०सं०, ऐसी बंदी, जो बीमार है, महिला Offenders, ऐसे बंदी, जिनको धारा 436 ए दं०प्र०सं० का लाभ दिया जा सकता है आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला जज/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की अध्यक्षता में छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा हापुड़ में स्थित वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान वन स्टॉप सेन्टर पर कोई पीड़िता उपस्थित नहीं थी। रविता प्रभारी मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर द्वारा बताया गया कि कल एक पीड़िता वन स्टॉप सेन्टर पर उपस्थित थी,
जिसको महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी के आदेशानुसार भेजा जा चुका है। निरीक्षक के दौरान वन स्टॉप सेन्टर में मच्छर आदि पाये गये, जिस हेतु प्राभारी मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर को निर्देशित किया गया कि वह वन स्टॉप सेन्टर में मच्छरों के उपाय हेतु उचित कार्यवाही करे। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर की ओर से प्रीति केस वर्कर, विजय लक्ष्मी मल्टी पर्पज आदि व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से पराविधिक स्वंयसेवक गुंजन कश्यप व साक्षी आदि उपस्थित रहे।
Tags: Hapur
About The Author
Latest News
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
12 Sep 2024 17:47:02
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...