संसद सेंध मामले में यूपी के उरई से युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
जालौन। संसद की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने और स्मोक बम फोड़ने के बहुचर्चित मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार की आधी रात को उरई से एक वामपंथी विचारक को हिरासत में लिया है।दिल्ली पुलिस ने उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राम नगर के रहने वाले अतुल कुलश्रेष्ठ से पूछताछ के लिए फिर से हिरासत लिया है। पुलिस का दावा है कि पुलिस को सोशल मीडिया पर कुछ चैट मिले है, जिसके बाद पुलिस ने अतुल को हिरासत में लिया है। हालांकि, अतुल की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है।
लेकिन छात्र जीवन से ही शहीदे आजम भगत सिंह की विचारधारा से उनका लगाव जुनूनी स्तर पर रहा है। वे इसके लिए गोष्ठियों और सभाओं का आयोजन कराते रहे हैं, लेकिन न तो उनका कोई क्रिमिनल रिकार्ड है। और न ही वे कभी किसी अराजक गतिविधि में संलिप्त रहे हैं।
संभवतः संसद में सेंध लगाने वाले ग्रुप से जुड़कर वे उन लोगों से चैट करते रहे हैं, जिसके कारण संदेह के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। स्थानीय पुलिस के अधिकारी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।