किसान दिवस का हुआ आयोजन

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में बड़े शाही, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन ने पीएम-किसान की समस्या उठायी कि अभी कुल कितने किसान ऐसे हैं जो पीएम-किसान योजना के लाभ से वंचित हैं जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा किसान भाईयों को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत अभी लगभग 53000 कृषक हैं जिनका ई०के०वाई०सी०, खाता आधार से लिंक न होने एवं लैण्ड सीडिंग न होने के कारण रूका हुआ है। इसके अतिरिक्त कृषकों द्वारा जनपद में यूरिया की उपलब्धता के बारे में जानकारी चाही गयी जिस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में 34800 मी०टन यूरिया उपलब्ध है।
 
 जिला उद्यान अधिकारी ने किसान दिवस की बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप स्प्रिंकलर पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान है। आर०के०वी०वाई योजना में बागवानी आम, अमरूद, केला एवं पपीता की खेती पर 50 प्रतिशत का अनुदान है। इसके अलावा साक-भाजी की खेती पर 40 प्रतिशत का अनुदान देय है। इसी तरह से अनु०जन जाति के लिए साक-भाजी की खेती पर 75 प्रतिशत अनुदान देने की योजना है।बैठक में नन्दकिशोर जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता, नहर, सहायक अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, अग्रणी जिला प्रबन्धक, अपर जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।
 
Tags: Deoria

About The Author