फाइनल में हार के बाद शाहरुख ने भारतीय टीम पर जताया गर्व

फाइनल में हार के बाद शाहरुख ने भारतीय टीम पर जताया गर्व

वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबला देखने के लिए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान भी अहमदाबाद पहुंचे थे। फाइनल मैच में भारत की हार के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर भारतीय टीम पर गर्व जताया है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच देखने के लिए कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद थीं। भारत की हार के बाद फैंस और सेलिब्रिटीज भी निराश हैं। इसके बाद भी फैंस भारत के पूरे विश्वकप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सराहना कर रहे हैं। फाइनल मैच देखने के लिए किंग खान शाहरुख भी मौजूद थे। भारत की हार के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है। शाहरुख ने लिखा, ‘भारतीय टीम ने जिस तरह से यह पूरा टूर्नामेंट खेला है, वह सम्मान की बात है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में बहुत उत्साह और दृढ़ता दिखाई। यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं। दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ...लेकिन ऐसे प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद, जिससे हमें क्रिकेट में अपनी विरासत पर गर्व होगा...आपने पूरे भारत को बहुत खुश किया। आपके लिए बहुत सारा प्यार और सम्मान।’

फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद अभिनेत्री काजोल ने भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहता है। टीम इंडिया आपने बहुत अच्छा खेला। एक और विश्व कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।’ विश्वकप में लगातार दस मैच जीतने वाली भारतीय टीम फाइनल में हार गई। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी और फैंस को निराश हाथ लगी, लेकिन फैंस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अच्छी पारियों की सराहना कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल