हथियार के साथ बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर के आदेश पर एक बदमाश हथियार सप्लाई करने सदर बाजार इलाके में पहुंचा। खबर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान संगम विहार निवासी दिलशाद आलम उर्फ जावेद (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, चार तमंचे और 14 कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपित इससे पूर्व 22 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किसके कहने पर आरोपित हथियार लेकर आया था। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपित कहां से हथियार लाकर किसको देने वाला था। उससे पूछताछ जारी है।

डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि रविवार शाम को अहाता किदारा, पुलिस चौकी, सदर बाजार की टीम को सूचना मिली थी कि एक बदमाश हथियारों की सप्लाई करने एरिया में आने वाला है। खबर मिलने के बाद थाना प्रभारी केएल यादव, चौकी की इंचार्ज एसआई नीलम व अन्य की टीम ने जांच शुरू की।

ईदगाह रोड के पास आने-जाने वालों पर नजर रखना शुरू कर दी गई। इस बीच शाम करीब 5.30 बजे एक युवक कमर पर बैग डालकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही उसने मुड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर बैग से एक पिस्टल, चार तमंचे और 14 कारतूस बरामद हुए।

Tags:

About The Author