जिला स्तरीय वार्षिक आवृतिचर्या प्रशिक्षण -सह- समीझा बैठक 

जिला स्तरीय वार्षिक आवृतिचर्या प्रशिक्षण -सह- समीझा बैठक 

सुपौल: पंचायत स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का जिला स्तरीय वार्षिक आवृतिचर्या प्रशिक्षण -सह- समीझा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी, सभागार में  राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सतीश कुमार मिश्र, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बुके देकर अपर समाहर्त्ता अपर समाहर्ता, सुपौल को सम्मान्ति किया गया। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय, सुपौल के सभी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में सभी संबंधित को विस्तृत तरीके से फसल कटनी प्रयोग एवं CCE Agri App पर अपलोड करने की जानकारी दी गई।
Tags:

About The Author

Related Posts