बीबीगंज में आपस में भिड़े ट्रक, ऑटो ई-रिक्शा और बुलेट सवार
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में एनएच पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो के पीछे आ रहे एक ई-रिक्शा ने ट्रक में टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रहा बुलेट सवार जाकर उससे टकरा गया।
हादसे में घायलों की कुल संख्या 6 बताई जा रही है। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त सभी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस पूरी घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने एक लेन को बंद करके एनएच को जाम मुक्त कराया।
सदर थानाध्यक्ष ने क्या कहा ?
सदर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज गति से ट्रक चलाने के कारण अनियंत्रित होने से सड़क दुर्घटना होने की बात सामने आई है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।