विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश की जनता को जागरूक करना है। मा० राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी
On
शामली- मुजफ्फरनगर रेंज में हूं जी वहां से कि मैं जाऊंगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आज विकासखंड कैराना के ग्राम बुच्चाखेड़ी व ग्राम झाडखेड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 ( श्री जसवंत सिंह सैनी जी) ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी कैराना जितेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी और पात्रता के अनुसार लाभ लेने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा० राज्यमंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार की सभी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के रांची से 15 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की।
मा० राज्य मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी जो की 26 जनवरी 2024 तक देश भर के सभी जिलों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ग्रामीणों को देते हुए सुनिश्चित किया जायेगा की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के मकसद से देश के कोने-कोने में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई हैं। जिसके लिए ग्राम पंचायत विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई है जिसमें स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार,आयुष्मान भारत योजना,पीएम गरीब कल्याण योजना, अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई है साथ ही कृषि आंगनवाड़ी आदि योजना के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दो महीने तक देश के अलग-अलग राज्यों से होकर गुजरेगी।
इस यात्रा के माध्यम से आम लोगों तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ दिया जा रहा हैं। इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार का प्रयास आम जनता को आवास से लेकर दूसरी जरूरी सेवाएं जैसे स्वच्छता सुविधा, बिजली कनेक्शन आदि प्रदान करना हैं। समाज के अंतिम छोर पर बसे लोगों तक खाद्य सुरक्षा, पोषण स्वास्थ्य देखभाल,स्वच्छ पेयजल पहुंचाने और क्वालिटी एजुकेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सुविधाएं विकसित भी की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए देश भर में लगभग 2800 वैन घूम रही हैं। इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में लगे सभी विभागों के स्टॉल पर जाकर सभी से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा किसानों को खेतों में ड्रोन मशीन द्वारा स्प्रे करने के बारे में बताएं एवं करके भी दिखाया गया। वही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके ग्रामीणों द्वारा योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर मा० राज्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण,अधिकारियों एवं नेताओं को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव,एसीएमओ जाहिद त्यागी आदि विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री दामोदर सैनी,ब्लॉक प्रमुख कैराना हषर्ल चौधरी,जगदीश,दीपक,ग्राम प्रधान बुच्चाखेड़ी अमृता कश्यप,ग्राम प्रधान झाड़खेड़ी अंकुर सैनी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व किसान मौजूद रहे।
Tags: Shamli
About The Author
Latest News
आज का राशिफल 8 सितंबर 2024: सफलता सीढ़ियां चढ़ेंगे ये राशि वाले
08 Sep 2024 06:25:11
मेष विद्यार्थी उच्च शिक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा। होटल व्यापारियों की आमदनी में वृद्धि होगी। प्रियजनों...