टिकुरी गाँव के समीप सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दे रहे दावत
On
सदनपुर/बाराबंकी। एक ओर योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वहीं रामनगर बदोसराय मार्ग पर स्थित टिकुरी गांव के समीप जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं।रामनगर से टिकैतनगर जाने वाले मार्ग पर टिकुरी गाँव के समीप जगह-जगह बने गड्ढों में आए दिन कोई न कोई राहगीर गिरकर बुरी तरह से चोट खा जाता है जबकि मजे की बात तो यह है कि तहसील सिरौली गौसपुर पड़ने के कारण प्रतिदिन अधिकारियों का आवागमन भी होता है समाधान दिवस के दौरान जिला स्तर के अधिकारी भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं फिर भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस सड़क पर बने गड्ढों की ओर आकर्षित नहीं होता है।इसी समस्या की दृष्टिगत बृजेश कुमार शुक्ला इन्द्रसेन रावत विजय कुमार गौतम रामकुमार कनौजिया सत्यनाम रमेशचन्द्र हनुमान धर्मेन्द्र कुमार यादव आदि ग्रामीणों ने जनहित में इन गड्ढों को भराए जाने की शासन से मांग किया है।
Tags: Barabanki
About The Author
Latest News
केजीएमयू: 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ संचालन
15 Sep 2024 19:28:45
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पीडीसीसी और फेलोशिप छात्रों के लिए 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम (वाईएचओपी) का संचालन...