लखनऊ में बनी मार्ग पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, चालक की मौत
लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के बनी मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों ट्रक के चालक घायल हुए, जिसमें कुछ ही देर बाद एक चालक की मौत हो गयी।घटना के बाद बनी मार्ग के आसपास के लोगों ने मोहनलालगंज थाने को सूचना दी। मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना के कारण सुबह के वक्त जाम की स्थिति हो गयी। थाने से पहुंचें पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल चालक को ट्रामा सेंटर भेजा गया है।जाम की स्थिति को समाप्त करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आईटीबीपी और बीएसएफ के जवानों की मदद ली। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया गया। सड़क पर फैले मलबे को जेसीबी से हटाया। मोहनलालगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मृत चालक की पहचान अजीत के रूप में हुई है। मुख्य मार्ग को खुलवाने का प्रयास कर स्थिति को सामान्य कराया जा रहा है।