बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवकों को बदमाशों ने गोलियों से भूना
नालंदा। बिहारशरीफ के रहुई थाना क्षेत्र के बाजार में शुक्रवार की देर शाम मामूली विवाद में बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। जख्मी पटना जिले के बेलक्षी थाना क्षेत्र के रौशन कुमार और बिट्टू कुमार है। जख्मी युवकों को दोस्तों ने इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
क्यों हुआ विवाद ?
जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के घर से जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। इस दौरान, रहुई बाजार में रुकर दोनों युवक बाइक लगाकर सिगरेट पी रहे थे। इसी बीच, कुछ बदमाश आए और बाइक हटाने को लेकर विवाद करने लगे।
स्वजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया
बहस के बीच बदमाश दोनों युवकों से गाली-गलौज करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए अपराधियों ने युवक पर गोली से फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक बुरी तरह घायल हो गये।
इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, तो स्थानीय थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। हालांकि, तबतक घायलों को उनके स्वजन इलाज के लिए लेकर चले गए थे।