कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की आशाओं, कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण संपन्न
On
मुख्य चिकित्सा कार्यालय सभागार में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान हेतु आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डाक्टर विजेंद्र सिंह व रविंद्र सिंह गौर, अन्य---
मैनपुरी-मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी गुप्ता के निर्देश पर डॉ विजेंद्र सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने बताया कि यह अभियान पोलियो की तर्ज पर चलेगा, जिसमे टीमें घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजेगी।अभियान के अंतर्गत जिले में 21 दिसम्बर से 4 जनवरी 2024 तक चलेगा। जिसमें 2301 टीमें हिस्सा लेंगी।
जिनका सुपरविजन करने के लिए 460 सुपरवाइजर लगाए गए हैं, जो कुष्ठ खोजी अभियान में कार्य करेंगे। प्रत्येक टीम में एक महिला और एक पुरुष होगा जब टीम घर में भ्रमण करने जायेगी तो महिला कर्मी महिला की जॉच करेगी और पुरुष कर्मी पुरुष की जॉच करेगा पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर होगा। जो पांचों टीमों का मूल्यांकन करेगा, और अपनी रिपोर्ट के साथ सांय की मीटिंग में प्रतिभाग करेगा, यदि कोई व्यक्ति संधिंग्ध मिलता है तो उस व्यक्ति को रैफरल स्लिप दी जाएगी।
वह व्यक्ति जिला कुष्ठ कार्यालय में आएगा, वहां उसकी जांच होगी। अगर व्यक्ति में कुष्ठ रोग की पुष्टि होती है तो उस मरीज को तत्काल एमडीटी देकर उपचार आरंभ कर दिया जाएगा। अभी तक जिले में 82 मरीजों का उपचार चल रहा है। आगामी समय के वर्ष 2027 तक सरकार इस बीमारी को समाप्त करना चाहती है। बीमारी को समाप्त करने में हम सबकी भूमिका अहम है। प्रशिक्षण में रविंद्र सिंह गौर प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, राजेश सक्सेना विजय सिंह आदि मौजूद थे।
Tags: Mainpuri
About The Author
Latest News
मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक
12 Sep 2024 17:04:16
महोबा। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से टीकमगढ़ स्थित बान सुजारा बांध में पानी...