राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

राजन इण्टरनेशनल एकेडमी  में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

बस्ती - शनिवार को राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी और प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देशन और कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्ण्डेय के संयोजन में सम्पन्न हुई। गोष्ठी में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने, परस्पर संवाद के साथ ही अर्ध वार्षिक परीक्षा के परिणामों की समीक्षा कर छात्रों, अभिभावकों को उनकी कापियां दिखाई गई। इसके साथ ही अंक पत्र वितरित किया गया। संजीव पाण्डेय ने कहा कि एकेडमी के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने पाल्यों को बेहतर संस्कार दें। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने कहा कि अभिभावकों द्वारा दिया गया सुझाव एकेडमी के लिये बहुमूल्य है। गोष्ठी में जो विचार सामने आये हैं उसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जायेगा। कमजोर बच्चों के लिये विशेष कक्षायें चलायी जायेंगी। गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योयी, अरुण, शहनाज, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, अंकिता पाण्डेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, मीजना, प्रगति खबास, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, सिमरन गुप्ता,देविका गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, अभीषेक, जानवी गुप्ता नलिन, पूजा तमांग, वैभव पाण्डेय, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय,, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी ‘पिंटू’, तरुण पाण्डेय, अखिलेश कुमार, शिवांश उपाध्याय, आकांक्षा श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम आदि ने योगदान दिया।

1

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख