करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
On


लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर नगर आयुक्त और प्रभारी संपत्ति के निर्देशन में ग्राम-अमराई,ग्राम-नौबस्ताकलां,ग्राम-उत्तरधौना में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ़ अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराई गई।

नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह एवं अपर नगर आयुक्त महोदय पंकज श्रीवास्तव और प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति संजय यादवव तहसीलदार अरविन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशों के क्रम में नायब तहसीलदार संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अविनाश तिवारी व लेखपाल , रविन्द्र सिंह बिष्ट, राजू सोनी, आंनद व शक्ति वर्मा की उपस्थिति तथा पुलिस बल, ईटी0एफ व प्रवर्तन 296 के सहयोग से ग्राम-अमराई में गाटा संख्या-1418 व 1420 जो राजस्व अभिलेख में प्रानी परती के नाम से दर्ज भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। गाटो का क्षेत्रफल 5हजार वर्गफुट जिसका बाजारू मूल्य डेढ़ करोड़ रूपए है।वही ग्राम-नौबस्ताकलां में गाटा संख्या-592, 594 व 596 जो अभिलेख में बंजर एवं ऊसर के रूप में दर्ज भूमि है जिसका क्षेत्रफल 2850 वर्गमीटर है, को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिस पर अवैध प्लाटिंग की गई थी।इसके साथ ही ग्राम-उत्तरधौना में गाटा संख्या-271, 336 जो क्रमशः खलिहान व पुरानी परती के रूप में नगर निगम में दर्ज भूमि जिसका रकबा 6670 वर्गमीटर है। जिस पर बाउण्ड्रीवॉल बनाकर कब्जा किया गया था। दोनो गाटों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। उक्त भूमि की बाजारू मृल्य रू0-20 करोड से अधिक है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
14 May 2025 08:57:02
टोरंटो: कनाडा के नये प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट में बड़े फेरबदल की घोषणा की, जिसमें भारतीय...
टिप्पणियां