बाक्स आफिस पर 'टाइगर-3' का जलवा जारी, तीन दिन में 146 करोड़

बाक्स आफिस पर 'टाइगर-3' का जलवा जारी, तीन दिन में 146 करोड़

सलमान खान की ‘टाइगर-3’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के बाहर उमड़ रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। यह सलमान खान और कैटरीना कैफ की जासूसी फिल्म का तीसरा भाग है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ थीं। पिछली दोनों फिल्मों की तरह तीसरा पार्ट भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है।फिल्म ‘टाइगर-3’ ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म के वीक डे के बावजूद सोमवार को घुड़दौड़ जारी रही। ‘सैक्निल्क’ ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर-3’ ने दूसरे दिन 57.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने महज दो दिनों में 102 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘बाहुबली-2’ समेत शाहरुख खान की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके बाद फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।फिल्म ‘टाइगर-3’ ने पहले और दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन कम कमाई की, लेकिन कलेक्शन का आंकड़ा जरूर अच्छा है। ‘सैक्निल्क’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर-3 ने तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन अब 146 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में सलमान खान ने टाइगर (अविनाश सिंह राठौड़) का किरदार निभाया है और कैटरीना कैफ ने (जोया) का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है। इसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने कैमियो किया है। तीन दिन में अकेले भारत में करीब 146 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी यह फिल्म अगर पूरे हफ्ते इसी तरह कमाई करती रही तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल