
लाला लाजपत राय की मनाई पुण्यतिथि मनाकर दिया जनसंदेश
On
शामली थानाभवन - लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में आज पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए उनके त्याग तथा बलिदान के विषय में छात्राओं को विस्तार से बताया गया ।
विद्यालय में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या डॉक्टर पूजा मलिक जी ने कहा कि लाला लाजपत राय ने देश को आजाद कराने में विशेष भूमिका निभाई, लाला जी ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को प्रेरित किया तथा भारतीयों को अंग्रेजी शासन के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया।
साइमन कमीशन के विरोध में अग्रणी भूमिका निभाते हुए लाला जी पर निर्ममता से लाठी चार्ज हुआ जिसके कारण इनको गंभीर चोटें आई और 17 नवंबर 1928 को यह शहीद हो गए। विद्यालय में आयोजित स्काउट एवं गाइड के त्रिदिवसीय शिविर में भी प्रधानाचार्या जी के द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। गाइड के नियम तथा प्रतिज्ञाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा मॉक ड्रिल कराई गई कल शनिवार में स्काउट गाइड शिविर का समापन होगा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags: Shamli
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 17:58:10
लहरपुर सीतापुर। चार दिन बीत गए मोटरसाइकिल चोरी का नही लगा सुराग, जानकारी के मुताबिक कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के ग्राम...