अनियंत्रित बस ने डीसीएम में मारी टक्कर दो की मौत व तीन दर्जन घायल, 

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा


उन्नाव-  जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबली खेड़ा गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भोरपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित डबल डेकर बस ने आगे चल रही डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही डीसीएम पलट गयी। इस दौरान डीसीएम में सवार दो लोगों की मौत हो गयी।वहीं तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।बता दें कि शुक्रवार भोरपहर लखनऊ के आलमबाग से इटावा के सैफई जाने के लिए डीसीएम में बैठकर लगभग 40 लोग रवाना हुये। इस दौरान लगभग 4 बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डबल डेकर बस ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से डीसीएम कई बार पलट गयी

दुर्घटना में हरदोई के अतरौली निवासी मोहित (25) पुत्र हरिश्चंद्र व लखनऊ के शाही खेड़ा निवासी लाल बहादुर (50) पुत्र गंगा प्रसाद की मौत हो गयी, वहीं लगभग तीन दर्जन लोग गंभीर घायल हो गये।दुर्घटना की सूचना पर यूपीडा की टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल राकेश ने बताया कि डीसीएम में बैठे लोग खाना बनाने के कारीगर व हेल्पर थे। सभी डीसीएम से सैफई मुलायम सिंह यादव के किसी कार्यक्रम में खाना बनाने जा रहे थे। पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद मृतकों के परिजन रो-रोकर बेहाल है।


Tags: Unnao

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल