
साइबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से 40,100/- फ्रॉड धनराशि जपत
पीड़ित राधेश्याम तिवारी व साइबर सेल के कर्मी
On
जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर के मार्गदर्शन में साइबर फ्राॅड से पीड़ित राधेश्याम तिवारी निवासी ग्राम सिसई बहलोल थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा जो ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर फ्रॉड कॉल पर पैसा ट्रांसफर कर दिए थे कि शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जाँच के पश्चात सम्बंधित बैंक/नोडल से समन्वय स्थापित कर शुक्रवार को राधेश्याम तिवारी की साइबर फ्रॉड की गई धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक राधेश्याम को धनराशि 40,100/- वापस मिल जाने पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं साइबर सेल टीम जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया।
Tags: GONDA
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 16:04:31
। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में भारी उबाल आ गया है।