चित्रगुप्त महाराज आज सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं :  प्रो  प्रेम

 चित्रगुप्त महाराज आज सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं :  प्रो  प्रेम

दलसिंह सराय( स्मस्तीपुर )। श्री काली पूजा समिति सह चित्रगुप्त पूजा समिति नगर परिषद वार्ड नंबर चार दलसिंहसराय में चार दिवसीय भव्य काली पूजा एवं चित्रगुप्त पूजा समारोह के अंतिम दिन भव्य सांस्कृतिक संध्या  सह सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मिथिला सेवी प्रो पी के झा प्रेम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के घोर कलियुग में इन दोनों देवी देवता का भूमिका महत्वपूर्ण हो गया है।जब सनातन संस्कृति पर लगातार प्रहार हो रहा है,उस समय हम सभी के कर्मों का सही लेखा रखने वाले चित्रगुप्त महाराज जी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती हैं, क्योंकि इनके कर्मों का सही लेखा जोखा ऊपर पहुंचाने पर ही आदि शक्ति मां काली वैसे दुष्कर्मियों का संहार करेंगे। ताकि आगे लोगों को सबक मिले की गलत करने वाले को उसका सजा भुगतना ही पड़ेगा।और इन दो महान देवी देवता के  पूजा के अवसर पर समाज के संस्कृति संरक्षण में अपने अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम सराहनीय है। इस परम्परा से आने वाले नौनिहालों में नयी चेतना का संचार होगा,जो समाज और राष्ट्रहित के लिए बहुत जरूरी है। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो सत्संग भारद्वाज ने उद्वोधन में कहा कि आज समय की मांग हैं कि हम अपने परम्पराओं से अपने युवाओं को रुबरु करायें। विशिष्ट अतिथि ई मनोहर सिंह ने कहा कि चित्रगुप्त पूजा आज विखंडित समाज को जोड़ने की कड़ी के रूप काम आए, यही कामना है। सम्मानित अतिथि समाजसेवी चंदन प्रसाद ने कहा कि हमने सनातन से बहुत कुछ सीखा हैं आगे भी हमारे समाज को सनातन संस्कृति समृद्ध बनाएं, यही इस पूजन समारोह की उपलब्धि होगा। समारोह में अध्यक्षीय भाषण देते हुए शिक्षाविद् सेवानिवृत प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हमें गर्व है कि जिस समाज में हम रहते हैं, वहां के युवा नगर के लिए आदर्श उपस्थित कर रहे हैं। इनके मंगल भविष्य की कामना करते हैं। समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो हीरा झा,अजय शंकर मिश्र आदि ने अपने शुभकामना देते हुए कहा कि माता रानी सबका कल्याण करें।
 
 समारोह में युवा गायक अभय मोहन मिश्र ने अपने सुमधुर स्वर में भजन प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमाते रहे। वहीं स्थानीय दर्जनों छोटे छोटे बच्चों ने अपने नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर दर्जनों समाजसेवियों को आयोजक मंडल द्वारा चादर पाग तथा पुष्प हार भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं संस्था के अध्यक्ष अजय वर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों को भी मिथिला परम्परा के अनुसार पाग चादर और पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन पुरषोत्तम भारद्वाज और रौशन कुमार ने किया।
 
 

Tags:

About The Author

Latest News

पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
    बदायूं। शनिवार को जनजागरुकता हेतु एक रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता
विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक
रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय पर काँग्रेस पार्टी में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना देकर ज्ञापन सौपा
शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण
दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता