_645.jpg)
स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता खेलेगी मीरजापुर की अंकिता, मेरठ में मचाएगी धमाल
By Mahi Khan
On
मीरजापुर। जमालपुर के शेखापुर गांव निवासी अंकिता यादव का माध्यमिक विद्यालयीय अंडर 19 सीनियर बालिका स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विंध्याचल मंडल की टीम में चयन हुआ है। एसडी इंटर कालेज मेरठ में 17 से 21 नवंबर तक स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अंकिता तीन या चार नम्बर पर बल्लेबाजी करेगी। माता आशा देवी गृहिणी एवं पिता हरिशंकर यादव छोटे जोत के किसान हैं। अंकिता श्रीमती देवकली इंटर कालेज जमालपुर में कक्षा 11 की छात्रा है। गुरूवार की दोपहर चुनार से अंकिता अपनी मंडल की टीम के साथ ट्रेन से स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए मेरठ रवाना हुई। चयन पर परिवार समेत साथियों ने खुशी जताया।
Tags:
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 18:10:01
रुड़की (देशराज पाल)। महानगर किसान कांग्रेस के तत्वावधान में पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक के कैंप कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष...