बाल दिवस पर एसडीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन

बाल दिवस पर एसडीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन

शामली- देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय से प्राप्त एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कविता गायन (कक्षा नर्सरी से प्रथम) व आलेखन प्रतियोगिता दो भागों में करायी गयी। जिसमें प्रथम भाग में कक्षा द्वितीय से पांच व द्वितीय भाग में कक्षा छ: से आठ तक के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।
 
एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौ से बारह के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। कविता गायन में प्रथम स्थान पर प्रणव (नर्सरी), रियांशी (एलकेजी) , द्वितीय स्थान पर मानसी (यूकेजी), मोनिशा (कक्षा - 1) तथा तृतीय स्थान पर निमरत सिंह (नर्सरी), मानवी (एलकेजी) एवं आधिरा (यूकेजी) रहे।   आलेखन प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में अनुशया (कक्षा – 3), मानवी कश्यप (कक्षा – 5), द्वितीय स्थान पर अर्पित व दक्ष (कक्षा – 3) तथा तृतीय स्थान पर चंचल (कक्षा – 4) रहे |
 
इसके बाद पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी  व वाणी संगल (कक्षा – 9), द्वितीय स्थान पर तानिया तोमर (कक्षा – 11), तनश्वी तोमर (कक्षा – 9) तथा तृतीय स्थान पर गरिमा (कक्षा – 9) रहे, द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान पर सिमरप्रीत (कक्षा – 6), विशिका (कक्षा – 7), द्वितीय स्थान पर प्रीतम (कक्षा – 8) तथा तृतीय स्थान पर हिमांशी (कक्षा – 7) रहे।विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर, प्रबंधक महोदय श्रीपाल सिंह चौहान एवं प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने पंडित जवाहरलाल नेहरु जी
 
के जीवन से जुड़े कुछ रोचक एवं प्रेरणात्मक किस्से छात्र – छात्राओं को बताये। इस अवसर पर रविन्द्र मलिक, सचिन कुमार चौहान, विशाखा सैनी, वृंदा मित्तल, अर्पित गोयल, पंकज गर्ग, भुज्वीर सिंह ,दीपक कुमार, अलका सैनी, हरप्रीत कौर, शुभम चौहान, मीनू तोमर, रेनू तोमर, तनु तोमर, दीपा चौहान, अंकुर कुमार, विनीत आर्य, डिम्पल, हिमांशी आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
 
 
 

Tags:

About The Author