आजादी के 77 साल के बाद भी बिजली की रोशनी नहीं पहुंच सकी

गोंडा । आज कोई भी व्यक्ति बिजली के बगैर जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता है,लेकिन यूपी के गोंडा जिले में छपिया ब्लाक मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित एक ऐसा मजरा है जहां पर आजादी के 77 साल के बाद भी बिजली की रोशनी नहीं पहुंच सकी। बचपन से बिजली के बल्ब की रोशनी का इंतजार कर रहे ग्रामीणों की जवानी ढल चुकी है। इसके बावजूद गांव के लोग विद्युतीकरण की राह ताक रहे हैं। बिजली की समस्या को लेकर गांव के लोग अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन बिजली के नाम पर उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्राम पंचायत तेजपुर के मजरा (मैदाहा) के ग्रामीण आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं। शाम के 6 बजते ही ये लोग जंगली जानवरों के डर से अपने घरों में दुबक जाते हैं। देश की आजादी के बाद सरकार ने देश के कोने-कोने तक बिजली पहुंचा दी है, लेकिन गोंडा के छपिया ब्लॉक के मजरा मैदाहा के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।आज भी बिजली लोगों के लिए सपने के पूरा होने जैसा ही है।
 
Tags: GONDA

About The Author