रायपुर : प्रदेश में कोरोना के मिले 24 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 131
By Desk
On
रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में 24 नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ 31 मरीज गृह पृत्थकरण के जरिए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में सामने आए मरीजों के बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ में सामने आए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। रायपुर से 11, रायगढ़ से 5, कांकेर से 3, दुर्ग से 2, बेमेतरा, जांजगीर, सुकमा से एक-एक मरीज की पहचान हुई है।
Tags:
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...