इजराइल ने जेनिन में पूरी रात किया हमला, छह फिलिस्तीनी मारे गए, आईडीएफ के चार जवान घायल
By Desk
On
जेनिन । इजराइल की सेना का फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खिलाफ अभियान जारी है। इजराइल की सेना ने शनिवार पूरी रात वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में छह फिलिस्तीनी मारे गए। इस दौरान इजराइल की सेना का एक वाहन सड़क किनारे लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आ गया। इससे चार जवान घायल हो गए।
आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान घायल चार जवानों में से दो की हालत नाजुक है। एक संयुक्त बयान में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और पुलिस ने कहा है कि सेना के वाहन आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए जेनिन में दाखिल हो रहे थे, तभी सड़क के किनारे लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण ने सीमा पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी। इसी दौरान चार जवान जख्मी हो गए।
Tags:
About The Author
Latest News
मनौतियों के राजा को लगा छोला चावल का भोग
15 Sep 2024 18:59:52
लखनऊ। श्री बालाजी शक्तिपीठ भूतनाथ इंदिरा नगर लखनऊ में गणपति पंडाल में मनौतियों के राजा को छोला चावल का भोग...