पडरौना : प्रभु श्रीराम जी की कलश लेकर नगर में निकले आरपीएन सिंह
सनातन धर्म की जीत है प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा - आर पी एन सिंह
By Pramod
On
कुशीनगर, तरुण मित्र। आरएसएस और हिंदू संगठनों की तरफ से रविवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर में सुबह 11 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिस क्रम में शनिवार को पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने लोगों में पूजित अक्षत वितरित कर शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व केंद्र गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना सनातन धर्म के लोगों के लिए गर्व की बात है। इसके निमित्त रविवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने शोभा यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की। इस दौरान जिला संयोजक रवीकृति, नगर संयोजक डॉ. धनंजय मिश्र, नगर सह संयोजक रवि सिंह, नगर सह संयोजक विनय जायसवाल, तरुण शर्मा, प्रदीप गोयल, कृष्ण कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
Tags: Kushinagar
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...